Table of Contents
Free PAN Card Ghar baithe Kaise banaye
फ्री पैन कार्ड घर बैठे कैसे बनाये
यदि आपने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है या आप अपने किसी जानने वाले का पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो अब आप इसे घर बैठे बिना एक भी रूपया खर्च किये हुए बना सकते हैं वो भी सिर्फ 10 से 15 मिनट में।
आपके पास सिर्फ कोई स्मार्टफोन या कंप्यूटर होना चाहिए और आप सिर्फ 10 मिनट में ही किसी का पैन कार्ड बना सकते हैं और ये पैन कार्ड हर जगह मान्य होगा बस इसे आप कलर प्रिंट करवाकर लैमिनेट करा लीजिये।
यदि आप पहले की तरह हार्ड वाला पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसको बनाने में समय और पैसा दोनों लगता है इससे अच्छा है कि आप ई-पैन बना लें जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा।
ई -पैन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज
ई पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए जिसमे आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
आपके पास एक ईमेल आई डी भी होनी चाहिए जिसमे आपका ई पैन कार्ड आता है।
ई -पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया
सबसे पहले आप गूगल क्रोम अपने फोन में खोल लें और इसमें income tax e pan card लिखकर सर्च करें।
अब जो सबसे पहली वेबसाइट आएगी उसपे क्लिक कर दीजिये।
आपके सामने आयकर विभाग की नयी वेबसाइट खुल जाएगी आप निचे तरफ खिसकाते जाएँ आपको show more दिखाई देगा उसपे क्लिक कर दीजिये।
जैसे ही आप शो मोर पर क्लिक करेंगे आपको Instant E Pan दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
Instant E Pan पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Get New e-Pan और check status / download Pan के दो ऑप्शन जायेंगे। आपको पहले ऑप्शन मतलब Get New e-Pan पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपसे आपका आधार नंबर पूछा जायेगा और साथ ही आपको इन बातों का भी ध्यान दें कि –
- आपका पैन कार्ड एक भी बार न बना हो।
- न ही आप 18 वर्ष से कम हो।
- आपके आधार कार्ड में पूरी उम्र सही सही लिखी हो मतलब सिर्फ वर्ष या 01/01/1990 इस तरह से न हो हाँ यदि आपकी वाकई में 01/01/xxxx जन्म तिथि हो तब ये सही है।
- आपका फोन नंबर आपके आधार कार्ड में लिंक होना जरुरी है।
अपना आधार नंबर सही सही डालने के बाद आप I confirm that वाले बॉक्स पर क्लिक कर दीजिये और continue कर दीजिये।
अब आपके फोन पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा इसे डालने के बाद आपका आधार वैलिडेट हो जायेगा।
आपका आधार वैलिडेट होने के बाद आपसे ईमेल आई डी पूछी जाएगी।
आपको एक अकनॉलेजमेंट नंबर मिल जायेगा।
अब आपका पैन कार्ड प्रोसेस होने लगेगा और 5 मिनट बाद आपका ई पैन कार्ड आपकी ईमेल आई डी पर आ जायेगा।
आप चाहें तो इसी वेबसाइट के डाउनलोड पैन कार्ड के ऑप्शन पर जाकर अपना अकनॉलेजमेंट नंबर डालकर भी अपना ई पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आपका ई पैन कार्ड 10 से 15 मिनट के अंदर बन कर तैयार हो गया आप इसे प्रिंट कराकर लैमिनेट करवा लीजिये।