E-Shram card khud se free online kare 5 minute me

Rate this post
E-Shram card khud se online kare 5 minute me

E-shram कार्ड के बारे में आप लोगों ने अवश्य सुना होगा यदि नहीं सुना है तो बता दें प्रधानमंत्री मोदी जी ने ई श्रम की घोषणा 26 अगस्त 2021 को की थी। ई श्रम कार्ड उन लोगों के लिए है जो छोटी दुकान चलाते हैं या किसी दुकान में काम करते हैं। इसके आलावा ई श्रम कार्ड लोगों के लिए है जो किसी भी प्रकार का छोटा मोटा काम करते हैं फिर चाहे दर्जी हो या प्लम्बर हो या फिर पेंटर हो। जितने भी लोग काम करते हैं और उनका EPFO और ESIC में खाता नहीं है वो सभी लोग E-Shram कार्ड बनवा सकते हैं। ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे सभी लोगों के लिए आवश्यक है।

Paytm पोस्टपेड क्या है इसका उपयोग कैसे करें

ई श्रम योजना

अभी तक पूरे देश में लगभग 20 करोड़ लोग अपना ई श्रम कार्ड बनवा चुके हैं इसके साथ उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा ई श्रम कार्ड धारक हो चुके हैं जिनकी संख्या लगभग 6 करोड़ के पास पहुँच चुकी है। जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 500 रुपये हर महीने देने की घोषणा की है तब से ई श्रम कार्ड बनवाने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

E-shram कार्ड क्यों आवश्यक है

ई श्रम कार्ड हर उस व्यक्ति के लिए आवश्यक है जो रोजमर्रा के काम करके पैसे कमाते हैं। इस कार्ड से आपको 500 रूपए प्रति माह मिलते हैं जब तक कि कोरोना काल चल रहा है। वैसे आने वाले 4 महीनों तक तो सरकार ने घोषणा कर रखी है कि हर ई श्रम कार्ड धारक को 500 रुपये उसके आधार से लिंक खाते में दिए जायेंगे। कुछ लोगों के खाते में ये 500 रुपये आ गए हैं जिन्होंने अपना ई श्रम कार्ड पहले बनवा लिए थे। E-shram कार्ड से आपको बीमा का भी लाभ दिया जाता है। इस कार्ड के और भी बहुत से फायदे हैं।

ई श्रम कार्ड के फायदे 2022

  • 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा
  • भविष्य में पेंशन की सुविधा
  • महंगे इलाज में आर्थिक सहायता
  • बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता
  • आने वाले समय में कई सुविधाओं का लाभ
  • कौशल कारीगरों के लिए भी आर्थिक सहायता
  • जब भी कोई ऐसी आपदा जैसे हालात होंगे तो सरकार द्वारा मदद मिलेगी

E-shram कार्ड बनवाने के लिए क्या – क्या चाहिए

E-shram card ke liye jaruri documents

E-Shram card khud se free online kare 5 minute me
  • ई श्रम कार्ड के लिए आपके पास सबसे पहले तो आधार कार्ड होना चाहिए जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 16 वर्ष और अधिकतम उम्र 59 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास एक किसी भी बैंक का खाता होना चाहिए। इसमें आपको अपने बैंक का खाता संख्या और आपके बैंक का IFSC कोड भी देना होता है।
  • आपको आपके माता पिता या आपके पति या पत्नी की जन्म तिथि पता होनी चाहिए जो आपको नॉमिनी भरते समय देना होगा आप चाहें तो अपने भाई या बहिन का भी नाम और जन्म तिथि दे सकते हैं।

E-shram पोर्टल रजिस्ट्रेशन

E-shram कार्ड कैसे बनायें

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको ई श्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या आप इस लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

E-shram official website

ई श्रम आधिकारिक वेबसाइट

E-Shram card khud se online kare 5 minute me
  • इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपना आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • आपके फोन पर एक 6 अंकों का OTP आएगा जिसको आपको डालना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा।
  • यहां आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • फिंगरप्रिंट , आईरिस और OTP का
  • आपको OTP वाला ऑप्शन चुन लेना है और जो भी वर्ड बॉक्स में लिखें हों उनको बॉक्स में डाल देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप OTP डालेंगे फिर आप VALIDATE पर क्लिक करेंगे आपका आधार वेरीफाई हो जायेगा और आपका नाम , फोटो और सभी डेटा आ जायेगा।
  • अब आपको टिक वाले बॉक्स को क्लिक कर के continue with other details पर क्लिक कर देना है।

e shram online apply

  • इसके बाद आपको अपना कोई दूसरा नंबर डालना होगा ये वैकल्पिक है आप चाहें तो डालें वरना छोड़ दें।
  • जिन चीजों पर लाल रंग का निशान लगा हो उनको डालना आवश्यक है उनको छोड़कर बाकी चीजें वैकल्पिक हैं आप चाहें तो डालें अन्यथा छोड़ दें।
  • अब आपको अपना marrital status चुनना होगा कि आप शादीशुदा हैं या कुंवारे।
  • इसके अगले बॉक्स में आपको अपने पिता का नाम भरना होगा यदि आप महिला हैं तो आप पति या पिता किसी एक को चुनकर उनका नाम डाल सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपनी सोशल केटेगरी जैसे यदि आप अनुसूचित जाति हों तो SC या अनुसूचित जनजाति हों तो ST मतलब जो भी आपकी सोशल केटेगरी हो उसे सेलेक्ट कर लें।
  • अब आपको अपना ब्लड ग्रुप डालना है आप चाहें तो इसे छोड़ सकते हैं।
  • अगले बॉक्स में आपसे दिव्यांगता के बारे में पूछा जायेगा यदि आप किसी प्रकार से दिव्यांग हैं तो YES कर दें वरना NO कर दें।
  • अब आपको नॉमिनी डिटेल्स भरनी होगी जिसे भरना बेहद जरुरी है।
  • नॉमिनी के रूप में आप अपने माता या पिता , भाई – बहिन , या फिर अपने पति या पत्नी का नाम डाल सकते हैं।
  • अब आपको बताना होगा कि जिनका भी नाम आपने डाला है वो महिला हैं या पुरुष इसे सेलेक्ट कर लीजिये।
  • इसके बाद आपको अपना सम्बन्ध बताना होगा कि आपका उनसे क्या सम्बन्ध है।

खुद से बाइक या कार का इन्सुरेंस कैसे करें

  • उनकी जन्मतिथि उनके आधार कार्ड से देखकर डाल सकते हैं।
  • save and continue पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको अपना पता डालना होगा जिसमें सबसे पहले आप अपना राज्य चुन लीजिये।
  • state specific id को छोड़ दीजिये।
  • यदि आप शहर में रहते हैं तो urban पर क्लिक कर दीजिये नहीं तो rural पर रहने दीजिये।
  • अब आप अपना शहर का नाम सूची से सेलेक्ट कर लीजिये।
  • अपना मकान नंबर डालने के बाद अपने मोहल्ले का नाम डाल दीजिये।
  • अब आपको उस राज्य को चुनना हैं जहां आप अभी रहते हैं।
  • अपना जिला सूची में से चुन लीजिये।

उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना आवेदन

  • यदि कोई तहसील लगती हो तो उसे भी सूची में से चुन लीजिये।
  • अब अपने शहर का पिन कोड डाल दीजिये और save and continue पर क्लिक कर दीजिये इससे आपका डाटा सेव हो जायेगा।
  • अगले पेज पर आपको अपनी क्वालिफ़िकेशन डालनी होगी मतलब आपने कहां तक पढ़ाई की है।
  • आपको क्वालिफ़िकेशन का सर्टिफिकेट और आय प्रमाण पत्र लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • इसके बाद आपसे आपकी इनकम मतलब आय के बारे में पूछा जायेगा तो आप उसी हिसाब से चुन लीजिये जितने पैसे आप एक महीने में कमाते हों।
  • फिर save एंड continue पर क्लिक करके अगले पेज पर आएंगे।
  • अब आपसे आपके काम के बारे में पूछा जायेगा जैसे आप श्रमिक हैं तो लेबर labour डाल देंगे और यदि आप सिलाई मशीन चलाते हैं तो tailor भी डाल सकते हैं।

फ्री पैन कार्ड सिर्फ 5 मिनट में खुद से कैसे बनायें

  • अब आपको डालना है कि आप यह काम कितने वर्षों से कर रहें हैं।
  • क्या आपने उस काम के लिए कोई ट्रेनिंग ली है तो उसे डाल दें वरना no पर क्लिक कर दें।
  • अब सबसे जरुरी चीज डालनी है जो कि है आपके बैंक खाते की जानकारी इसे आप अच्छे से देख कर भरें।
  • सबसे पहले आप अपने बैंक की खाता संख्या डालें इसके अगले बॉक्स में भी आपको वही खाता संख्या फिर से डालनी होगी इसे आप अच्छे से मिला लीजिये अपनी बैंक की पासबुक से यदि कोई गलती हो तो उसे सुधार लीजिये।
  • अब आप अपना नाम वैसे ही डाल दीजिये जैसे कि आपकी बैंक की पासबुक में डला हुआ है।
  • इसके बाद अपनी पासबुक से देखकर अपने बैंक का IFSC कोड डाल दीजिये यदि आपका खाता उन बैंकों में से है जिनका IFSC कोड बदल चुका है तो आप अपनी पासबुक में अपने बैंक में जाकर नया IFSC कोड लिखवा लीजिये यदि आप वही पुराना IFSC कोड डालेंगे तो सर्च नहीं करेगा।
  • IFSC कोड डालने के बाद सर्च वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये आपके बैंक का नाम और शाखा दोनों अपने आप आ जाएंगी इसके बाद आप सेव पर क्लिक कर दीजिये।
  • इतना होने के बाद जैसे ही आप सेव पर क्लिक करेंगे आपकी पूरी जानकारी दिखा दी जाएगी आप इसे अच्छे से चेक कर लीजिये कहीं कोई गलती तो नहीं है यदि आपको कोई चीज बदलनी है तो आप EDIT पर क्लिक कर के उसे बदल सकते हैं और आप कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं तो टिक बॉक्स पर क्लिक कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये।
E-Shram card khud se free online kare 5 minute me

आपके सामने आपका ई श्रम कार्ड दिखाई देगा जिसमें आपका 12 अंकों का UAN नंबर होगा साथ ही इसके पीछे आपका काम और आपका मोबाइल नंबर भी लिखा होगा।

बस आपका ई श्रम कार्ड बनकर तैयार हो चूका है इसे आप चाहें तो प्रिंट कराकर लैमिनेट करवा कर अपने पास रख सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *