How to link your PAN Card with your Adhar card
अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें
सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की हैं कि जिसका भी पैन कार्ड उसके आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा उसे दस हजार रूपए का जुर्माना हो सकता है अब चाहे जुरमाना हो या न हो पर सभी आम नागरिक इससे डरे हुए हैं इसीलिए आप मेरे इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने पैन कार्ड को आधार से 5 मिनट में लिंक कर सकेंगे।
Link your PAN Card with your adhar card before 31 march 2020
31 मार्च 2020 से पहले अपना पैन कार्ड लिंक करे आधार कार्ड से
स्टेप 1:-
सबसे पहले आपको गूगल में जाकर टाइप करना है “link pan ” और सर्च करना है इसके बाद जो सबसे पहला रिजल्ट आपके सामने आएगा उसे क्लिक करना है।
स्टेप 2:-
इस लिंक को खोलने के बाद आपको अपना पैन नंबर अपना आधार नंबर और अपना नाम जैसा की आधार में डला हुआ है उसी प्रकार से भरना है यदि आपके आधार में सिर्फ आपके जन्म का सिर्फ वर्ष डाला हुआ है तो आपको छोटे से बॉक्स पर क्लिक करना है और यदि आपके आधार कार्ड में पूरी जन्म तिथि डली हुई है तो आपको बॉक्स में क्लिक नहीं करना है।
Add caption |
स्टेप 3:-
इसके बाद निचे दिए हुए दूसरे बॉक्स में क्लिक करने के बाद आप कॅप्टच कोड भरकर Link Adhar पर क्लिक कर दीजिये
आपका पैन कार्ड अब आपके आधार कार्ड से कुछ समय बाद लिंक हो जायेगा।