Table of Contents
पैन कार्ड में संशोधन कैसे करें
PAN कार्ड आज कल सभी लोगों के लिए एक बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट बन गया है फिर चाहे आपको किसी भी बैंक में खता खुलवाना हो या कोई भी पालिसी लेनी हो आपके पास PAN कार्ड होना बहुत ही जरुरी है। यदि आपने काफी पहले PAN कार्ड बनवाया था और यदि आपके पैन कार्ड में आपके नाम में कोई गलती हो गई है या कोई स्पेलिंग छूट गई है या आप किसी भी प्रकार का संशोधन करना चाहते हैं तो यहां आपको पूरा प्रोसेस बताया जाएगा कि किस तरह से आप घर बैठे अपने पैन कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन कर सकते हैं।
नया PAN कार्ड घर बैठे कैसे बनाये
यदि आप घर बैठे बिना एक भी पैसा खर्च किये अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं वो भी सिर्फ 10 से 15 मिनट के अंदर तो आपको इस लिंक पर क्लिक कर के पूरी जानकारी मिल जाएगी
PAN कार्ड में CORRECTION करने की प्रक्रिया
पैन कार्ड में जन्म तिथि और फोटो कैसे चेंज करें
सबसे पहले तो आप ये जान लें कि ये प्रोसेस बिल्कुल पेपरलेस है मतलब आपको किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करने हैं बस आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने किसी भी नजदीकी आधार केंद्र या किसी बैंक में जाकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराएं ये बहुत ही जरुरी है और यदि आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप निचे दिए गए प्रोसेस से आप घर बैठे अपने PAN कार्ड में संसोधन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप गूगल में जाकर NSDL डालकर सर्च कर लीजिए।
- यहां ऑनलाइन पैन एप्लीकेशन का पेज खुल जायेगा यहां एप्लीकेशन टाइप में changes or correction in pan card वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।
- कैटेगरी में individual सेलेक्ट करें।
- अब आप अपने टाइटल में Shri या Smt सेलेक्ट कर लें यदि आप शादीशुदा महिला नहीं हैं तो कुमारी को सेलेक्ट कर लें।
- इसके बाद आपको अपना उपनाम Surname , पहला नाम First name और साथ ही मध्य नाम Middle Name डालना होगा यदि आपके नाम में उपनाम और मध्य नाम नहीं है तो आप उपनाम में ही अपना पहला नाम डालें और वही नाम डालें जो आपका सही है वही पुराना पैन कार्ड में जो है वो न डालें।
- इसके बाद अपनी जन्म तिथि डालें और अपनी ईमेल आई डी डालें यदि आपके पास ईमेल आई डी नहीं है तो आप नीचे दी गई लिंक को क्लिक कर सीख सकते हैं।
- साथ ही अपना मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद आप WHETHER CITIZEN OF INDIA वाले खाने में YES पर क्लिक कर दें यदि आप भारत से बाहर के रहने वाले हैं तो NO वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद कैप्चा को बॉक्स में भरकर सबमिट पर क्लिक कर दीजिये।
- आपको एक टोकन नंबर मिल जायेगा जो कि एक महीने तक वैध होगा मतलब आप एक महीने के अंदर अपना पैन कार्ड सही कर लें वरना आपको फिर से फॉर्म सबमिट करना होगा।
पैन कार्ड संशोधन में कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगते हैं
पैन कार्ड में करेक्शन करने के लिए आपके पास तीन तरीके होते हैं जिनमे आपको अलग अलग डाक्यूमेंट्स लगते हैं।
पहला तो बिना डॉक्यूमेंट वाला जो कि है E-KYC जो कि सबसे अच्छा तरीका है और इसमें कम समय में आपका पैन कार्ड सही हो जाता है।
- पैन कार्ड में घर बैठे संशोधन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है और आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
पैन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें
यदि आप अपना पैन कार्ड का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
जब आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको अकनॉलेजमेंट नंबर मिलता है बस आपको एप्लीकेशन टाइप में पैन न्यू सेलेक्ट कर अपना अकनॉलेजमेंट नंबर डालना है और आपका स्टेटस पता चल जायेगा।
यदि आपके पास अकनॉलेजमेंट नंबर नहीं है या आप भूल गए हैं तो आपको नाम वाले कॉलम को सेलेक्ट करना है और सबसे पहले अपना आखिरी नाम और फिर अपना पहला नाम दाल देना है इसके बाद अपनी जन्म तिथि डालकर सबमिट पर क्लिक करना है आपको आपका पैन कार्ड स्टेटस पता चल जायेगा कि आपका पैन कार्ड बना है या नहीं।