Google se Paise Kaise Kamaye – Google से पैसे कैसे कमाये

Rate this post

Google से पैसे कैसे कमाये | 2022 Best methods

Google se paise kaise kamaye इतना सुनते ही हर कोई सोचने लगता है क्या सच में कोई भी व्यक्ति गूगल से पैसे कमा सकता है तो हम आपको बता दें  ऐसे बहुत से लोग हैं जो घर बैठे गूगल की मदद से या ऑनलाइन काम करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं। यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो पूरी पोस्ट को पढ़ें।

दोस्तों आपका स्वागत है मेरे आर्टिकल में आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप, Google से पैसे कमा सकते है, तो मेरे इस आर्टिकल को ध्यान से पढिये|

Google se Paise Kaise Kamaye

Google se paise kaise kamaye Introduction:

दोस्तों अब देखा जाए तो lockdown लग चुका है ऐसे में कई लोगों के काम पूरी तरीके से बंद हो चुके है कुछ लोगो के बिज़नेज भी पूरी तरीके से बंद हो चुके है, हमारे स्टूडेंट्स के कॉलेज और स्कूल भी बंद है और वे सभी घर में खाली है और वे परेशान है कि अब आगे क्या करे ? तो दोस्तों आप बिल्कुल परेशान मत होइए | मेरे पास ऐसे कुछ तरीके है जिनका उपयोग कर आप आसानी से Google से पैसे कमा सकते है और ये तरीके इतने कठिन नहीं है बस आपको इन तरीकों पर अच्छे से काम करना होगा और कुछ ही समय के बाद इन तरीको से आप आसानी घर बैठे 15000 से 20000 रुपये या उससे ज्यादा भी कमाई कर पाएंगे | तो चलिए बिना किसी देरी के इन तरीकों के बारे में समझते है |

Google se paise kaise kamaye का तरीका:-

1. Blogging

2. YouTube

3. Google Playstore

4. Google Opinion Rewards

Quora ऐप से पैसे कैसे कमाए 

5. Google task mate

6. Google Adword / Google ads

7. Affiliate Marketing

Blogging:-

 

Google se Paise Kaise Kamaye

Blogging एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है online earning के लिए | इसमें आपको एक अच्छा सा कंटेंट लिखना होता है और उस कंटेंट को post करना होता है | धीरे धीरे समय के साथ जब आप अपने ब्लॉग में वर्क करते जाते हो तो आपका ब्लॉग गूगल में फर्स्ट पेज में आने लगता है और आपके ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ता जाता है और हम सभी जानते है कि जिसके पास है जनता उसकी सब है सुनता | मतलब कि आपको ब्लॉग के जरिये इनकम आना शुरू हो जायेगा

  • सबसे पहले आपको e-mail ID कि मदद से Google के blogger.com में अकाउंट बनाना होगा

  • Account बनने के बाद आपको blogger का dashboard दिखाई देगा

  • इसके बाद मैं आपको सलाह दूंगा कि अपने वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा Domain purchase कर ले, ये Domain आपको Godaddy, Hostinger, Namecheap जैसे सर्विस provider के जरिये purchase कर सकते है

  • इसके बाद आपको Domain को blogger website से कनेक्ट करना होगा यह बहुत ही आसान तरीका है इसे आप आसानी से कुछ ही समय में पूरा कर सकते है

  • ये सब process होने के बाद अब समय आता है एक अच्छा सा content लिखने का | आप अपने ब्लॉग में किसी भी टॉपिक या niche के बारे में लिखे सकते है जैसे कि:- Technology, Gaming, Product Review, How to earn money, Business, आदि टॉपिक्स के बारे में लिख सकते है जिसमे आपका इंटरेस्ट या knowledge हो

  • ध्यान रहे आपका content unique हो अगर आप कॉपी करके content लिखते हो तो गूगल इसे रैंक नही करेगा

तो चलिए समझते है कि ब्लॉगिंग से आप घर बैठे कितना earn कर सकते है, इसका जवाब में हम कह नही सकते है क्योकि कुछ लोग ब्लॉगिंग के जरिये हजारो में earn करते है तो कुछ लोग लाखों में भी earn कर सकते है, यह उस ब्लॉग के ट्रैफिक पर निर्भर करता है | यदि ब्लॉग में बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहा है तो आप बहुत अच्छा earn कर पाएंगे | ब्लॉगिंग में आपको थोडा इन्तेजार करना पड़ेगा क्योकि इसमें इंस्टेंट इनकम नही होता है परन्तु कुछ समय के बाद आप इसमें जरुर घर बैठे अच्छे पैसे earn कर पाओगे | ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छा करियर आप्शन है आपको ब्लॉगिंग के फ़ील्ड में आपको जरुर ध्यान देना चाहिए

Source of Income:-

Adsense:- 

जैसा कि मैंने आपको बताया कि आप अपने ब्लॉग के जरिये बहुत ही अच्छी earning कर सकते है | अपने ब्लॉग को गूगल Adsense सर्विस से कनेक्ट करना होगा इसके बाद ब्लॉग के जरिये आपकी earning शुरु हो जाएगी |

Product Review:-

यदि आपका ब्लॉग अच्छे से rank हो जाता है तो कुछ कंपनी आपको पैसे देगी उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर | यह भी एक अच्छा source of income और इससे आप बहुत ज्यादा earning कर पाएंगे |

चलिए अब Google se paise kaise kamaye के दूसरे तरीकेों के बारे में बताता हूं।  

YouTube:-

 

Google se Paise Kaise Kamaye

YouTube एक बहुत ही अच्छा platform है जिसमे आप घर बैठे आसानी से लाखो में earning कर सकते है | इसके लिए आपको किसी एक टॉपिक (niche) में  YouTube चैनल create करना होगा, और अच्छा video बनाने के बाद उसे  upload करना होगा | आप कोई भी niche में वर्क कर सकते है जिसमे आपका इंटरेस्ट हो जैसे कि technology, education, gaming, business etc. ये टॉपिक सेलेक्ट करना पूरी तरीके से आपके ऊपर है |

 टॉपिक सेलेक्ट करने के बाद आपको एक mic, एक कैमरा, मोबाइल या लैपटॉप कि जरूरत पड़ेगी | यदि आपके पास कैमरा नही है तो आप मोबाइल से भी start कर सकते है | नये technology के मोबाइल में आपको बढिया कैमरा quality मिलती है जिससे आप आसानी से video बना सकते है

अपने youtube चैनल को मैनेज करने के लिए आपको YouTube Studio कि जरूरत पड़ेगी ये मोबाइल app और वेबसाइट दोनों में उपलब्ध है | YouTube Studio कि मदद से आपको पता चलेगा कि आपके चैनल में कितने subscriber है, कितने views रहे है, watch time क्या है

 अगर आपके video में अच्छे views आने लग गये तो आपको बहुत अच्छी earning होने लगेगी | आप अपने चैनल से  advertisement, affiliate marketing, products review के जरिये भी घर बैठे इनकम कर सकते है |

Source of Income:-

Adsense:- 

जिस प्रकार हमे ब्लॉग में Adsense के जरिये earning होती है ठीक उसी प्रकार हमे YouTube में भी Adsense के जरिये ही earning होती है | बस आपको अपना YouTube channel मोनेटाइज करना होगा | Monetization के लिए आपके चैनल में 4000 घंटे watch time, 1000 subscriber होना अनिवार्य है |

आइये जानते है गूगल से पैसा कमाने के अगले तरीके के बारे में:-

Google Playstore:-

Google se paise kaise kamaye का अगला तरीका Google Playstore है। इसका  नाम आपने जरुर सुना होगा और मुझे लगता है आपने इसका उपयोग भी किया होगा | परन्तु क्या आपने कभी सोचा है कि हम Google Playstore के जरिये भी पैसा कमा सकते है | यदि आपको इस तरीके के बारे में नही पता है तो परेशान होए | मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप Google Playstore कि मदद से भी अच्छी इनकम कर सकते है |

Google Playstore से हम बहुत सारे apps डाउनलोड करते है और उनका उपयोग भी करते है | अभी तक Google Playstore में 3.04 million apps publish है  परन्तु यदि आपको लगता है कि इतने सारे mobile apps गूगल ने publish किये है तो आप गलत हो | इनमें बहुत सारे मोबाइल apps को हम जैसे लोगो ने ही publish किये है

उस process के बारे में समझते है जिससे आप earning कर पाओ

  • सबसे पहले आपको ये सोचना होगा कि आप किस तरह के apps बनायेंगे जैसे education aaps, एंटरटेनमेंट apps, टास्क apps. जिस तरह से हमे ब्लॉग और YouTube में unique कंटेंट बनाते है ठीक इसी प्रकार मोबाइल apps के लिए भी unique idea सोचना पड़ेगा |

  • अब आपको एंड्राइड app बनाना होगा यदि आपको कोडिंग कि अच्छी knowledge है तो आप इसे स्वयं बना सकते हो परन्तु अगर आपको कोडिंग का knowledge नही है तो आपको किसी App developer कि मदद लेनी होगी |

  • चलिए अब मान लेते है कि आपने अपना मोबाइल app बना लिया | अब इसे publish करने कि बारी है | मोबाइल app को publish करने का तरीका बहुत ही आसान है परन्तु आपको इसके लिए 25$ Google Play Console को पे करना होगा तभी आप अपना मोबाइल app publish कर पाएंगे |

  • मार्किट में जब कोई प्रोडक्ट लांच होता है तो उस प्रोडक्ट कि marketing करना बहुत जरूरी होता है ठीक उसी प्रकार एक बार मोबाइल app publish करने के बाद उसकी marketing भी बहुत जरूरी है इसके लिए आप बहुत सारे तरीके अपना सकते है |

Source of Income:-

अब हमने मोबाइल app लांच भी कर दिया इसकी marketing भी हो गयी अब पैसे कैसे आयेंगे ? तो क्या आपने कभी नोटिस किया है जब आप कोई एंड्राइड मोबाइल app ओपन करते है तो उसमे हमे कुछ पॉप उप ऐड दिखाई देते है कुछ बैनर्स के रूप में दिखाई देते है | मोबाइल app पब्लिशर कि इनकम भी इसी वजह से होती है |

चलिए अगले तरीके के बारे में जानते है |

Google Opinion Rewards:-

Google Opinion Rewards एक मोबाइल app है और गूगल का ही प्रोडक्ट है | इससे भी काफी हद तक अच्छी earning कर सकते है | Google Opinion Rewards एक survey filling मोबाइल app है जिसमे आप survey fill करके पैसा कमा सकते है

इसके लिए आपको Google Opinion Rewards app को डाउनलोड करना होगा | फिर signup करना होगा उसके बाद आपको कुछ survey मिल जायेंगे इन्हें fill करके आप अच्छी earning कर पाएंगे | यह बहुत ही आसान तरीका है earning का बस आपको कुछ सर्वे fill करना है |

 

Google task mate:-

Google task mate यह भी गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसका उपयोग करके आप आसानी से गूगल से पैसे कमा सकते है Google task mate को 19 nov. 2020 को लांच किया गया था | Google Opinion Rewards app कि तरह ही Google task mate काम करता है परन्तु Google task mate थोडा सा अलग है और अभी कुछ समय पहले ही लांच होने कि वजह से इसमें कम्पटीशन भी बहुत कम है जिसका फायदा आप ले सकते है |

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Google task mate app को डाउनलोड कीजिये |

  • इसके बाद sign up का process अप्लाई कीजिये |

  • फिर आपको शुरुआत में लगभग 15 से 20 survey दिए जायेंगे | जो केवल टेस्टिंग purpose के लिए रहेगा |

Google task mate नाम से ही हमे पता चल रहा है कि इसमें हमे कुछ टास्क दिए जायेंगे जिन्हें कम्पलीट करने के बाद आपको पैसे मिलेंगे |

उदाहरण के तौर पर आपको किसी प्रोडक्ट का इमेज upload करने के लिए दिया जाये, रिकॉर्ड स्पोकन sentence, चेक शॉप डिटेल्स, Transcribe sentence जैसे टास्क दिए जायेंगे जो कि बहुत ही सिंपल है और आप इसे आसानी से पूरा कर सकते है |

Google Adword / Google Ads:-

Google Adword जो कि गूगल का ही प्रोडक्ट है | और इसे अब Google Ads के नाम से जाना जाता है क्योकि गूगल ने 24 जुलाई 2018 के बाद इसका नाम चेंज कर दिया था |

Google Adword या Google Ads  से पैसे कैसे कमाये इससे पहले यह समझ लेते है कि यह Google Adword क्या है

यह एक ऐसा माध्यम है जिसमे आप कुछ कीवर्ड के माध्यम से अपने business, वेबसाइट, youtube चैनल, मोबाइल app को प्रमोट करते है |

हालाँकि इसमें थोडा पैसे इन्वेस्ट करना पड़ेगा परन्तु एक बार कोई आपका कोई प्रोडक्ट गूगल में शो होने लग गया तो आपका business, वेबसाइट ग्रो करेगा ही |

अब चलिए आपको एक और तरीके के बारे में समझाता जिसका डिमांड मार्किट में बहुत है |

Affiliate marketing:-

Google se Paise Kaise Kamaye

Affiliate marketing एक बहुत ही तेजी से बड़ता हुआ मार्केट प्लेस है | बहुत सारी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को अधिक मात्रा में sell करने के लिए affiliate Program run करती है | चलिए समझते है कि Affiliate marketing क्या होता है ?

मान लेते है किसी कंपनी के पास कोई प्रोडक्ट है और वो कंपनी अपने प्रोडक्ट को  sell करवाना चाहती हो तो इसके लिए वह Affiliate Program लाती है, अब आप उनके प्रोडक्ट को sell करवा देते हो तो इसका आपको commission दिया जाता है | इसे ही affiliate marketing कहते है |

कुछ फेमस कंपनी जो Affiliate प्रोग्राम चलाती है जैसे Amazon, Ebay, Snapdeal, ClickBank etc. ये कंपनी बहुत अच्छा commission देती है जिसका उपयोग आप कर सकते हो

कुछ फैक्ट affiliate marketing के बारे में:-

  • Affiliate marketing कि growing rate हर साल 10% की है |

  • Affiliate marketing कि नेट वर्थ $12 बिलियन के करीब है |

  • डिजिटल मीडिया से revenue 15% तक आता है |  

  • 16% ecommerce ऑर्डर्स USA और कनाडा से मिलता है |

इन सभी फैक्ट्स से आप अदांजा लगा सकते है कि affiliate marketing का ग्रोइंग rate क्या है और इसका क्या स्कोप है |

Process:-

  • सबसे पहले आपको कोई Affiliate प्रोग्राम्स ज्वाइन करना होगा |

  • उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट से रिलेटेड links मिलेंगे जिसे आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट, सोशल नेटवर्किंग, या youtube के माध्यम से प्रमोट कर सकते है |

  • अब जब कोई buyers उस प्रोडक्ट को purchase करेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा जैसे कि :-

आपने amazon affiliate प्रोग्राम ज्वाइन किया अब उसमे कोई भी प्रोडक्ट जैसे कि मोबाइल का affiliate लिंक अपने ब्लॉग, वेबसाइट या youtube में शेयर किया और अगर कोई उस मोबाइल को purchase किया और मान के चलते है कि उस मोबाइल पर 5% का कमीशन rate और मोबाइल की कीमत 10000 रूपये है |

तो 10000 रूपये का 5% कमीशन rate पर आपको 500 रूपये मिलेगा और अगर आप ऐसे एक महीने में 100 मोबाइल sell करवा देते हो तो आपको 50,000 रूपये आसानी से मिल जायेंगे बस आपको इसके लिए थोडा मेहनत करना होगा |

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आज का मेरा आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा और आपको (Google से पैसे कैसे कमाये ?) मेरा  आर्टिकल पसंद आया होगा और मुझे उम्मीद आप भी इन तरीको का उपयोग करके अच्छी earning कर पाएंगे।

यदि आप कुछ भी पूछना चाहते हों तो कमेंट कर जान सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *