Table of Contents
NAYA VOTER ID CARD KAISE BANAYE
नया वोटर आई डी कार्ड कैसे बनाये
नया वोटर आई डी कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में NVSP डालकर सर्च करना है जो भी सबसे पहली वेबसाइट आएगी उसको खोल लें।
आप चाहें तो निचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर सीधे वोटर आई डी की वेबसाइट पर जा सकते हैं
इसके खुल जाने के बाद यहाँ दिए गए वोटर पोर्टल बीटा पर क्लिक कर ओपन करें।
अब इस पेज पर आपको लॉगिन करना होगा आप चाहे तो अपने मोबईल नंबर, ई मेल आई डी ,या वोटर आई डी नंबर से लॉगिन कर सकते हैं इसके साथ ही आप गूगल , फेसबुक, ट्विटर या लिंक्ड इन से भी लॉगिन कर सकते हैं।
लॉगिन करने के बाद आपको एक बॉक्स पर टिक कर के वेलकम पर क्लीक कर देना है
इसके बाद आप अपना नाम डालें और अपना राज्य एवं अपना जेंडर सेलेक्ट कर सबमिट पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको नया रजिस्ट्रेशन , अपने वोटर आई डी कार्ड में बदलाव , या अपना पते को चेंज करने का विकल्प , अपने वोटर आई डी कार्ड को रिप्लेस या बदलने का विकल्प और डिलीट का विकल्प आ जायेगा।
नया वोटर आई कार्ड कैसे बनायें
नया वोटर आई डी कार्ड बनाने के लिए आप नये रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे।
आपके सामने दो ऑप्शन दिए जायेंगे जिसमें कि आपसे पूछ जायेगा कि आपके पास वोटर आई डी कार्ड है या आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं। आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कर दें और सेव करें फिर आपसे पूछा जायेगा कि आप इंडियन सिटीजन हैं और भारत में रहते हैं या फिर आप बाहर रहते हैं या भारतीय नागरिक नहीं हैं इसमें आप जो भी हैं उससे चुनकर सेव पर क्लिक कर दें।
अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसमे OTP आएगी और यह OTP डालकर आप मोबाइल नंबर को वेरीफाई करेंगे।
अब आप अपनी सभी जानकारी भर दें और आवश्यक भी अपलोड कर दें।
यहाँ एक बात जानने वाली है यदि आप 21 वर्ष के हैं और पहली बार वोटर आई डी कार्ड के लिए अप्लाई कर रहें हैं तो आपको एक डेक्लेरेशन देना होगा। आप चाहें तो डेक्लेरेशन फॉर्म यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस फॉर्म को प्रिंट कराकर इसमें आपको अपना नाम, अपने पिता का नाम, अपना पता और अपनी विधानसभा का नाम डालकर अपने हस्ताक्षर करेंगे। फिर इस फॉर्म को स्कैन कर के अपलोड कर देंगें।
अब आपको अपना नाम हिंदी और अंग्रेजी में लिखना होगा और साथ ही अपनी एक फोटो भी अपलोड करनी होगी इसके बाद सेव पर क्लिक कर दें।
अब आपको अपने घर के किसी एक व्यक्ति की जानकारी देनी होगी जो आप अपने वोटर आई डी में डलवाना चाहेंगे जैसे शादीशुदा महिलाएं अपने पति की डिटेल्स देंगी और गैर शादी शुदा महिलाएं अपने पिता की डिटेल्स देंगी।
इसके बाद अपना पता डालेंगें और साथ ही अपने पते के प्रमाण वाला दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड अपलोड करना होगा और साथ ही इस दस्तावेज का नंबर भी डालना होगा।
अब आपको डिक्लेरेशन देना होगा की आप कब से इस पते में रह रहे हैं और आप अपना नाम और शहर डालकर सेव करेंगे।
अब अंत में आपका पूरा भरा हुआ फॉर्म आपके सामने आ जाएग ध्यान से देख लीजिये सब सही है या नहीं, यदि सब सही है तो सबमिट पर क्लिक कर दीजिये और यदि कोई गलती दिखती है तो आप एडिट फॉर्म पर जाकर सही कर सकते हैं ।
सबमिट करने के बाद आपकी मेल आई डी पर एक्नॉलेजमेंट नंबर भेज दिया जायेगा जिसकी मदद से आप अपना आवेदन ट्रैक सकते हैं।
अपना नया वोटर आई डी कार्ड कैसे ट्रैक करें
यदि आप अपना नया वोटर आई डी कार्ड ट्रैक करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और अपना रिफरेन्स नंबर डालें इससे आपको अपने नए वोटर आई डी कार्ड का स्टेटस पता चल जायेगा।
अपने वोटर आई डी कार्ड में नाम बदलने की प्रक्रिया
यदि आप अपने वोटर आई डी कार्ड में नाम बदलना चाहते हैं तो करेक्शन वाले विकल्प को चुन कर आगे बढ़ें।
इसके बाद लेटस स्टार्ट पर क्लिक करें और दूसरे वाले विकल्प जिसमे कि ये पूछा गया है की आपके पास वोटर आई डी नंबर हैं या नहीं, को चुन लें। अब आप अपना वोटर आई डी कार्ड नंबर डालें और फेच डिटेल्स पर क्लिक करें। अब प्रोसीड पर क्लिक करें आपके सामने आपकी सारी डिटेल्स आ जाएगी।
अब जो जो चीजें आपको चेंज करनी है उन उन पर क्लिक कर दें
और फिर सेव पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप अपना सही नाम अंग्रेजी और हिंदी पर लिख लें और जो भी दस्तावेज आपके पास हो उसे अपलोड कर दें। इसके बाद आपसे डेक्लेरेशन माँगा जायेगा इसमें आप अपना स्थान और नाम भरकर सेव पर क्लिक कर दें। अब आपका फॉर्म आपके सामने आ जायेगा आप अच्छे से चेक कर लें सब सही या नहीं इसके पर क्लिक करें।अब आपको एक OUV नंबर दिया जाएग जिसकी मदद से आप अपने अप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
कुछ दिनों के बाद आपका वोटर आई डी कार्ड आपके दिए हुए पते पर डाक द्वारा आ जायेगा आ जाएगा।