Driving License ko Smart Card Kaise banaye
ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्ट कार्ड कैसे बनाये
1 अक्टूबर 2020 को भारत सरकार ने कुछ नई गाइड लाइन्स जारी की हैं जिसके तहत यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तब भी आपका चालान नहीं कटेगा इसके लिए आपके पास स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए या फिर आपके फ़ोन में एम् परिवहन एप्प होना चाहिए जिसमे आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और आपका ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए इसके लिए डिजी लाकर एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यदि आप अपने लाइसेंस को इन एप्स पर अपलोड करना चाहते हैं तो आपका पुराण ड्राइविंग लाइसेंस काम नहीं करेगा इसलिए आपको कार्ड वाला ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा। आप चाहे तो किसी पास के साइबर कैफ़े पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं नहीं तो आप खुद ही अपने स्मार्टफोन से अप्लाई कर सकते हैं।
स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया
स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र पर जाएँ वैसे तो आप गूगल क्रोम पर जायेंगे तो सबसे अच्छा रहेगा।
इस पर आप सर्च करें परिवहन, इसके बाद जो भी पहली वेबसाइट आएगी उसे खोल लें। आप चाहें तो निचे दिए गए लिंक से सीधे परिवहन की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इस पेज पर आने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जाते हैं। वेहिकल रजिस्ट्रेशन रिलेटेड सर्विसेज और ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज, तो आप ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक कर दें।
अब आप अपने राज्य का चयन सूची से कर लें।
राज्य का चयन करते ही आपके राज्य की परिवहन वेबसाइट खुल जाएगी।
घर बैठे PhonePe ऐप से इंश्योरेंस वो भी सिर्फ 5 मिनट में
इसके बाद जैसे ही आप अपना नया DL नंबर और अपनी डेट ऑफ़ बर्थ डालकर गेट DL डिटेल्स पर क्लीक करेंगे आपके सामने आपके DL की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
इस पेज में आपसे पूछ जायेगा कि जो डिटेल आपके सामने आ रही है वो सही है या नहीं तब आप यस कर देंगे और फिर अपनी स्टेट और RTO चुन लेना है।
वैसे आपका ड्राइविंग लाइसेंस चाहे जहाँ का बना हुआ हो सीओ पुरे भारत देश में मान्य होता है।
इसके बाद अपना पिन कोड डालना है फिर जैसे ही आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक चिप नजर आने लगेगी जो आपके DL में लगकर आने वाली है। इस पेज में आपसे एम्प्लायर केटेगरी पूछी जाएगी यदि आप एयरपोर्ट पर कार्य करते हैं या किसी राज्य की सरकारी गाड़ी चलते हैं तो सेलेक्ट कर लें नहीं तो नॉट एप्लीकेबल पर सेलेक्ट कर लें और कन्फर्म पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जायेंगे कि आप क्या चुनना चाहते हैं अब हमें नया स्मार्ट DL बनाना है इसीलिए हम रिप्लेसमेंट ऑफ़ DL पर टिक कर देंगे और प्रोसीड पर क्लिक कर देंगें।
इसके बाद आपसे डेक्लेरेशन मांगी जाएगी तो आपको उस पर टिक कर देना है और यदि आप अपने अंग अपनी मृत्यु के बाद दान करना चाहते हैं तो उस खाने पर भी टिक कर दें अन्यथा उसे ऐसे ही छोड़ दें।
जो भी शब्द आपको सामने दिख रहे हों उन्हें आप बॉक्स में डाल दें और सबमिट पर क्लिक कर दें फिर आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स आएगा उसे ओके कर देना है और अपना अकनॉलेजमेंट प्रिंट कर के रख लें या उसे कही सेव कर लें फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको तीन पॉइंट्स नजर आएंगे जिनमे पहला पॉइंट कम्प्लेटेड दिखाई देगा जो आपने अभी अभी पूरा किया है अब आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगें।
अब आप प्रोसीड पर क्लिक करें फिर से आपके सामने आपका DL नंबर और आपकी डेट ऑफ़ बर्थ दिखाई देगी आप सबमिट पर क्लिक कर देंगे और फिर ओके पर क्लिक कर देंगे।
इसके बाद आपको अपना DL अपलोड करना होगा इसमें आपसे इस्सूइंग अथॉरिटी पूछा जाये तो मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट डाल देंगे और जब भी आपका DL बना हो वह तारीख , महीना और वर्ष भी डाल देंगे। इसमें आपको अपने DL की कॉपी अपलोड करनी है जिसका साइज 200 KB से अधिक न हो अपलोड करने के बाद कन्फर्म पर क्लिक कर देंगे।
अब नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके दो पॉइंट कम्पलीट हो जायेंगे अब बस आपको फीस जमा करनी होगी।अब आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे और आपके सामने फी लिख कर जो कि 400 रूपए होगी 200 रूपए आपके डुप्लीकेट DL के लिए और 200 रूपए आपके फॉर्म 7 के लिए।
यदि आप नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाते है वो भी चार पहिया घरेलु और दुपहिया वाहन के लिए तो आपको पहले लर्निंग फी 350 रूपए फीस देने होंगे फिर यदि आप टेस्ट पास कर लेते हैं तो 6 माह के अंदर आपको लाइट DL के लिए 1000 रूपए फीस देने होंगे और गाड़ी चलाकर भी दिखानी होगी यदि आप लर्निंग टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं तो 50 रूपए की फीस कटवाकर फिर से टेस्ट दे सकते हैं ये फीस मैं उत्तर प्रदेश की बता रहा हूँ हो सकता है आपके राज्य में फीस कुछ कम या ज्यादा हो।
अब आप पेमेंट गेटवे को सेलेक्ट करेंगे जिसमे आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आएगा आप जिस बैंक के ATM या नेट बैंकिंग या किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फी जमा कर सकते हैं यहाँ SBI सिर्फ एक गेटवे है इसका मतलब ये नहीं है कि आपके पास सिर्फ SBI का अकॉउंट होना चाहिए आप जिससे चाहें उससे पेमेंट कर सकते हैं।
जब आपका पेमेंट हो जायेगा तो आप उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें 1 महीने के अंदर आपका स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर आ जायेगा।