SBI Netbanking खुद से कैसे चालू करें
SBI netbanking चालू करने के लिए अब आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप पर खुद से चालू कर सकते हैं। यदि आपका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आपको पता होगा स्टेट बैंक में जाना और कोई कराना कितना मुश्किल होता है लेकिन यदि आप खुद से घर बैठे SBI NETBANKING चालू करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Paytm पोस्टपेड से बिना ब्याज लोन कैसे लें
SBI Netbanking kyu jaruri hai । SBI नेटबैंकिंग क्यों जरुरी है
SBI नेटबैंकिंग एक बहुत ही जरुरी सुविधा है जिसे हर किसी SBI बैंक के खाताधारक को लेना चाहिए इसके जरिये आप बहुत सी सर्विसेज चालू या बंद कर सकते हैं। यदि आपको कभी अपना स्टेटमेन्ट देखना हो या चेक बुक सर्विस चाहिए हो तो आप घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ले सकते हैं। SBI इंटरनेट बैंकिंग लेने से आप कभी भी अपना एटीएम बंद या चालू कर सकते हैं इसके साथ ही आप इससे नया एटीएम भी अपने घर पर मंगा सकते हैं।
SBI Netbanking kaise shuru karen । SBI NETBAKING कैसे शुरू करें
SBI नेटबैंकिंग शुरू करने के लिए आपको स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और New User Registration पर क्लिक कर देना है।
स्टेट बैंक की सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएँ किसी भी गलत वेबसाइट पर अपनी जानकारी न डालें और न ही किसी अंजान लिंक पर क्लिक करें इससे आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
स्टेट बैंक नेटबैंकिंग आधिकारिक वेबसाइट
जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करें आपके सामने एक मैसेज बॉक्स खुल जायेगा जिसमें लिखा होगा कि यदि आपने बैंक से नेटबैंकिंग किट ले ली है तो आगे न बढ़ें इसका मतलब है कि यदि आपने बैंक से नेटबैंकिंग चालू करवाई आप उसी से अपनी नेटबैंकिंग शुरू करें। यह रजिस्ट्रेशन सिर्फ रिटेल खाताधारकों के लिए है।
SBI netbanking official website
यदि अपने किट नहीं ली है तो ok पर क्लिक कर दें और आगे बढ़ें।
आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें New user registration लिखा होगा आप next पर क्लिक कर दें।
अब आपको अपना अकाउंट नंबर डालना होगा।
इसके नीचे वाले बॉक्स में CIF नंबर दाल दें। CIF नंबर आपके बैंक की पासबुक में लिखा हुआ होगा।
अब आपको अपना 5 अंकों का ब्रांच कोड लिखना होगा ये भी आपको अपनी पासबुक में मिल जायेगा यदि आपकी पासबुक में ब्रांच कोड नहीं दिख रहा है तो get branch नाम पर क्लिक कर दें जिससे एक और नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आप अपने शहर का नाम और ब्रांच का नाम सूची से सेलेक्ट कर अपना 5 अंकों का ब्रांच कोड देख सकते हैं।
इतने सस्ते में मिल रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसके बाद आपको country में इंडिया सेलेक्ट कर लेना है।
आप जैसे ही इंडिया सेलेक्ट करेंगे registered mobile number पर +91 लिखा आ जायेगा इसके आगे आपको वही मोबाइल नंबर डालना होगा।
अगले स्टेप में आपको फैसिलिटी सेलेक्ट करनी होगी कि आप किस तरह से अपने SBI netbanking को इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसमें आपको पहले वाला ऑप्शन full transaction rights चुन लेना है यदि आप limited trasaction वाला ऑप्शन या view rights वाल विकल्प चुनते हैं तो आप अपनी SBI नेटबैंकिंग का पूरा उपयोग नहीं कर पाएंगे।
इसके बाद कॅप्टचा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको बॉक्स में भरना होगा।
500 रुपये हर महीने वाला कार्ड बनाये घर बैठे
अब आपके सामने दो ऑप्शन दिए जायेंगे यदि आपके पास एटीएम कार्ड है तो पहले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये और यदि एटीएम कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन अपना SBI NETBANKING USER ID नहीं बना सकते हैं।
पहले वाले ऑप्शन को चुनने के बाद अब सबमिट पर क्लिक कर दीजिये।
आपके सामने आपका एटीएम कार्ड का नंबर आ जायेगा जिसके सिर्फ शुरू और आखिरी के अंक ही दिखाई दे रहे होंगे साथ ही आपका नाम भी दिखाई देगा। उसे सेलेक्ट रहने दीजिये और कन्फर्म पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपको अपने एटीएम का एक्सपायरी महीना और साल डालना होगा साथ ही जो नाम एटीएम पर डाला गया हो वही नाम डाल दीजिये।
इसके अगले बॉक्स में आपको अपना एटीएम का 4 अंकों वाला पिन डालना होगा और कॅप्टचा कोड को बॉक्स में भर दीजिये और प्रोसीड पर क्लिक कर दीजिये।
भी यूजरनाम बनाना है उसे डालकर चेक अवेलेबिलिटी पर क्लिक कर दीजिये यदि वह अवेलेबल होगा तो आपका वही यूजर नाम हो जायेगा।
यदि आपको अपना यूजर नाम सही लग रहा है तो निचे दिए गए टिक बॉक्स को क्लिक कर दीजिये और new login password पर अपना कोई अच्छा सा पासवर्ड बना लीजिये।
फिर से वही पासवर्ड दोबारा डालें और सबमिट पर क्लिक कर दीजिये।
आपका SBI नेटबैंकिंग का यूजर आई डी और पासवर्ड बन चूका है।
अब आप फिर से SBI की रिटेल लॉगिन वाली वेबसाइट पर जायेंगे और कंटिन्यू तो लॉगिन करेंगे।
अब आप अपना बनाया हुआ यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेंगे।
अब फिर से आपको अपने प्रोफाइल के लिए एक पासवर्ड बनाना होगा। ये पासवर्ड आपको अपने लॉगिन पासवर्ड से अलग रखना होगा।
इसमें आपको एक सिक्योरिटी प्रश्न करना होगा यदि पासवर्ड भूल जाएँ तो इसी सिक्योरिटी प्रश्न की मदद से अपना प्रोफाइल पासवर्ड बना सकेंगें।
इसके साथ ही आपको उसका आंसर भी लिख देना है।
अगले बॉक्स में आपको अपनी जन्मतिथि और जिस जगह आपका जन्म हुआ है वो भी डाल देना है।
आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे आपका प्रोफाइल पासवर्ड भी सेट हो जायेगा।
आपके SBI नेटबैंकिंग का यूजर नाम और पासवर्ड बन चूका है इसका इस्तेमाल अब आप कभी भी कर सकते हैं।