Table of Contents
BEST GPS TRACKING DEVICE FOR CAR
यदि आप भी अपनी पसंदीदा कार या बाइक को चोरों से बचाकर रखना चाहते हैं तो आपको निश्चित तौर पर ही एक अच्छा जीपीएस डिवाइस अपने पसंदीदा वाहन में लगाकर रखना चाहिए जिससे आपको हमेशा पता रहेगा कि आपका वाहन कहाँ साथ ही यदि आप किसी को अपनी गाड़ी देते हैं तो आप पता लगा सकेंगें कि वो कितनी दूर आपका वाहन लेके गया है वैसे भी आजकल पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में आपको भी अच्छा नहीं लगेगा कि आप तेल डलायें और कोई दूसरा इस्तेमाल करे।
यदि आप जानना चाहते हैं कि जीपीएस क्या होता है और कैसे काम करता है तो आप नीचे क्लिक कर जान सकते हैं
वैसे आपको गूगल में बहुत से आर्टिकल इस बारे में मिल जायेंगे लेकिन यहाँ हम आपके लिए लाते हैं हिंदी में वो सभी जानकारियां जो आप और हमारे लिए जरुरी हैं और उपयोगी भी।
टॉप बेस्ट जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस फॉर योर कार
आपकी कार के लिए सबसे अच्छे जीपीएस ट्रैकिंग उपकरण
1 . वन लैप माइक्रो हिडन वाटरप्रूफ जीपीएस ट्रैकर
यह एक बेहद ही छोटा और वाटरप्रूफ जीपीएस डिवाइस है। इसे आसानी से अपनी कार या अपने किसी परिवार के सदस्य की कार में लगाया जा सकता है जिससे ये किसी को दिखाई भी नहीं देगा और आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा ।
इसके साथ आपको एक सिम कार्ड और 12 महीने का डेटा प्लान मिलता है यदि आप चाहें तो इसे और भी बढ़वा सकते हैं। इस डिवाइस की कुछ खूबियां और खामियां इस प्रकार हैं –
डिवाइस में लगी मैगनेट काफी मजबूत है।
ये डिवाइस अधिकतर सही लोकेशन बताती है।
इसमें लगे माइक्रो डिवाइस की क्वालिटी काफी अच्छी है लेकिन ये डिवाइस की दूरी पर निर्भर करती है। सही लोकेशन बताने में इसे 10 से 15 सेकंड का वक्त लगता है। इस डिवाइस की कीमत सिर्फ 3300 रूपए है। इसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर खरीद सकते हैं।
2. वन लैप गो वायरलेस जीपीएस ट्रैकर
वन लैप का ही ये दूसरा जीपीएस ट्रैकर है जो बिना वायर के काम करता है इसके पीछे एक मैगनेट होती है जो बहुत हार्ड आपकी कार में चिपक जाती है और आसानी से निकलती नहीं है। इसकी एक खास बात और भी है कि इसमें वौइस् रिकग्निशन भी है जिससे आपको ये पता लगता रहता है कि कार के अंदर क्या बातें हो रहीं हैं।
इसमें आपको 10000 mAh की बैटरी मिलती है जिससे इसे काफी दिनों तक चार्ज नहीं करना पड़ता लगभग इसका बैटरी बैकअप 1 महीने का होता है। इसमें लगा वौइस् माइक काफी अच्छी क्वालिटी है जिससे आपको बातें काफी साफ़ सुनाई देती हैं।
इस जीपीएस ट्रैकर की कीमत 4990 रूपए है। इसके बाकी फीचर्स वनलैप माइक्रो जीपीएस ट्रैकर की तरह ही हैं।
3 . लैमरोड सुप्रीम जीपीएस ट्रैकर
गूगल मैप लिंक के साथ आने वाला यह जीपीएस ट्रैकर बेहद ही कम दाम में उपलब्ध है। इसमें आपको 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है जिससे आप 1 साल तक अपनी कार या बाइक को ट्रैक हैं।
इससे आप अपनी कार को किसी भी प्रकार के एंड्राइड या आईफोन पर हैं।
इसकी कीमत सिर्फ 1999 रूपए है। यदि आप इसके बारे में और जानना खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ले सकते हैं।
4. कार एक्स ओबीडी एडवांस्ड जीपीएस ट्रैकर
यूरोप का बना हुआ यह जीपीएस ट्रैकर बहुत ही एडवांस्ड फीचर्स है। इसमें आपको किसी इंस्टालेशन की जरुरत नहीं रहती है इसे बस अपनी कार के स्टीयरिंग व्हील के निचे बने ओ बी डी प्लग में लगा दीजिये बस ये चालू हो जायेगा हो जायेगा।
इसमें आपको ब्लूटूथ भी मिलता है जिससे यदि आप इसे अपने डिवाइस से जोड़ते हैं तो आपको तापमान और नए अपडेट की जानकारी मिलती रहेगी। इसमें आपको रियल टाइम ट्रैकिंग और एंटी थेफ़्ट अलार्म साथ ही यदि कोई आपकी कार को टो करने की कोशिश करता है तो आपको पता चल जायेगा।
5 .जैक्स एस टी 901 वाटरप्रूफ जीपीएस ट्रैकर
ये बहुत ही सस्ता और अच्छा जीपीएस ट्रैकर है जिसमे एक साल तक फ्री ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर मिलता है। इससे आप पीछे के 2 महीने तक का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।
इसमें आपको ओवरस्पीड अलार्म ,यदि कोई आपकी कार को ज्यादा तेज चला रहा है तो आपको पता चल जायेगा। इसके साथ ही जब भी आपकी बैटरी लो होगी नोटिफिकेशन भेजेगा। इसकी कीमत सिर्फ 1449 रूपए है यदि आप पहली बार अपनी कार में जीपीएस ट्रैकर लगवाना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना चाहिए।
कुछ जीपीएस से सम्बंधित प्रश्न और उनके जवाब
What is the Best real-time GPS tracking device?
सबसे अच्छा जीपीएस ट्रैकर कौन सा है जो सही समय और लोकेशन बताता हो ?
सबसे अच्छे जीपीएस ट्रैकर की बात करें तो आप किसी भी अच्छी कंपनी का जीपीएस ट्रैकर ले सकते हैं जैसे कि वन लैप , जैक्स या लैमरोड।
Is there a GPS tracker with no monthly fee?
क्या कोई ऐसा जीपीएस ट्रैकर आता है जिसमें कोई महीने का चार्ज या फीस न लगती हो ?
आपको महीने का या साल भर के सब्सक्रिप्शन बचना है तो बिना फीस वाले भी जीपीएस ट्रैकर उपलब्ध हैं।
Can you put a GPS tracker on someone else car without knowing them?
क्या आप किसी की भी कार में जीपीएस लगा सकते हैं बिना उसे पता चले ?
आप लगा सकते हैं लेकिन ये क़ानूनी अपराध हो सकता है।
Which GPS Tracker is best for Car?
कार के लिए सबसे अच्छा जीपीएस ट्रैकर कौन सा है ?
एक अच्छा जीपीएस ट्रैकर आपके डेटा की स्पीड और नेटवर्क पर भी निर्भर करती है वैसे वन लैप का वायरलेस जीपीएस ट्रैकर काफी अच्छा चलता है।
How accurate is GPS Tracker?
जीपीएस ट्रैकर कितना सही होता है ?
ये आपके जीपीएस ट्रैकर के अंदर लगी हुई सिम और उसके नेटवर्क पर निर्भर करता है। वैसे तो सभी जीपीएस ट्रैकर सही लोकेशन ही बताते हैं।