UP shram card online kaise banaye

Rate this post
यू० पी ० श्रम कार्ड कैसे बनाये 

How to make UP shram card online

UP shram card online kaise banaye

यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और मजदूरी करते हैं तो अब आप अपना श्रम कार्ड किसी भी ऑनलाइन दुकान या किसी भी जन सुविधा केंद्र से बनवा सकते हैं। इससे पहले आप अपना श्रम कार्ड सिर्फ लेबर डिपार्टमेंट यानि कि  श्रम विभाग से बनवा सकते थे लेकिन अब सर्कार ने श्रम कार्ड बनवाना और भी आसान कर दिया है जिससे की आप किसी भी जान सुविधा केंद्र को फीस जमाकर अपना श्रम कार्ड तीन दिनों के अंदर प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक नियोजन फॉर्म की आवश्यकता होगी जिस पर आपको  अपने नियोजक यानि के ठेकेदार या आप जिनके यहाँ कार्य कर रहे हैं उनके हस्ताक्षर के जरुरत पड़ेगी आप ये नियोजन फॉर्म यह से डाउनलोड कर सकते हैं।

नियोजन फॉर्म 

यदि आप अपना धरम कार्ड ऑफलाइन श्रम विभाग जाकर बनवाना चाहते हैं तो यह फॉर्म भरकर  और इसके साथ अपना आधार और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी लगाकर विभाग में जमा कर सकते हैं।

UP shram card online kaise banaye

रजिस्ट्रेशन फॉर्म 

ऑनलाइन श्रम कार्ड बनवाने के लिए आप अपनी फोटो , आधार कार्ड ,और अपने बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी साथ में रखे साथ ही नियोजन फॉर्म पर अपने नियोजक के हस्ताक्षर और पूरा भरकर उसे स्कैन करा ले।

श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://upbocw.in/  पर जाना होगा।

UP shram card online kaise banaye
इसके बाद आप श्रमिक वाले ऑप्शन पर जाकर श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करेंगे तो आप नए वेबपेज पर जायेंगे या आप सीधे इस पेज  https://uplmis.in/Guest/frm_CreateLogin.aspx  पर क्लिक करें  
इस पजे पर आपको अपना आधार कार्ड संख्या डालना होगा जो की आपके फ़ोन से कनेक्ट हो वैसे न भी हो तो चल जायेगा 
इसके बाद आप अपना जनपद चुने यानि की आप जिस जनपद में स्थाई निवास करते हों या वह के स्थाई निवासी हों 
इसके बाद अपना मोबाइल  नंबर दर्ज करें और ओ टी पी भेंजे पर क्लिक करें इससे आपके फ़ोन पर एक मैसेज आएगा जिसमे ओ टी पी आएगा वही ओ टी पी आपको बॉक्स में डालना होगा 
इसके बाद प्रमाणित करें पर क्लिक कर दें इससे आपका फोन नंबर वेरीफाई हो जायेगा

इसके बाद आपको ykWx इन आई डी मिल जायेगी साथ ही पासवर्ड भी मिलेगा

आप फोटो की जगह अपनी फोटो लगा ले और अपना आधार कार्ड और नियोजन फार्म तथा बैंक की पासबुक की स्कैन कौपी अप्लोड कर दे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *