email id kaise banaye ईमेल आई डी कैसे बनायें

5/5 - (1 vote)

आज कल किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सेवा लेनी हो तो आपको सबसे ज्यादा जरुरी है एक ईमेल आई डी होना यदि आप भी नई ईमेल आई  डी बनाना सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप ईमेल आई डी बनाना सीख सकते हैं। 

                ईमेल आई डी कैसे बनायें 

email id kaise banaye
ईमेल आई डी बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल खोल लें और उस पर create gmail account लिख कर सर्च करें आपके सामने यह पेज खुल जायेगा 
ईमेल आई डी कैसे बनायें

अब पहली लिंक पर क्लिक करें अब आपके सामने यह पेज ओपन हो जायेगा 

ईमेल आई डी कैसे बनायें
अब create an account पर क्लिक कर दें। 
इसके बाद आपसे आपका नाम और username जायेगा 
username में आप कोई भी नाम चुन सकते हैं जो भी आपको पसंद हो पर उसे अवेलेबल होना चाहिए यदि नाम अवेलेबल नहीं है तो लाल रंग में लिख कर आ जायेगा। 
ईमेल आई डी कैसे बनायें

अब जो भी अवेलेबल नाम हैं उनमे से कोई सा भी आप चुन लें और कोई अच्छा सा पासवर्ड डाल लें जिसमे अंक , शब्द और साथ ही एक करैक्टर भी हो। 

इसके बाद आपसे फ़ोन नंबर और रिकवरी ईमेल आई डी पूछी जाएगी जो कि ऑप्शनल है यदि आप चाहें तो भरे नहीं तो छोड़ दें। 
अब आप अपनी जन्म तिथि डालें और अपना जेंडर चुनें। 
इसके अगले पेज में आप एग्री पर क्लिक करें। 
अब आपके सामने welcome वाला पेज खुल जायेगा इसका मतलब आपकी जीमेल आई डी बन चुकी है अब आप से कहीं भी ईमेल आई डी मांगी जाए तो आप यही मेल आई डी दे सकते हैं। 
वैसे यदि आपके पास किसी भी प्रकार का स्मार्टफोन है तो हो सकता है आपने अपनी मेल आई डी बनाई हो लेकिन आप उसे ढूंढ न पा रहे हों। 
अपने स्मार्टफोन में जीमेल आई डी कैसे ढूंढें 
इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन में जीमेल वाले ऐप को खोलें। 
इस ऐप को खोलने के बाद यदि आपकी आईडी बनी हुई है तो ऊपर कोने में आपको आपकी मेल आई डी का पहला अक्षर दिखाई देगा। 
जैसा कि इस फोटो में मेरी फोटो दिख रही है उसकी जगह आपको कोई अक्षर दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिए और आपके सामने आपकी ईमेल आईडी दिखाई देगी।
यदि आप कुछ और जानना चाहते हों तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जान सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *